अपने Blog Name को Google सर्च इंजन में कैसे लाएं!
नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर हो और आपने ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया है चार-पांच पोस्ट डाल दी है। ब्लॉगिंग लगातार कर रहे हो और आपका ब्लॉग गूगल के द्वारा सर्च करने पर नहीं आ रहा है।
तो आज मैं आज की इसी समस्या का समाधान लेकर आया हूं।
देखिए होता क्या है कि जब हम ब्लॉक के Name को सर्च करते हैं तो हमारा Blog में नहीं आता है क्योंकि उसके लिए हमें Google को यानि Google Search Engine को स्वीकृति देनी पड़ती है ।
इसलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं ।
देखिए अगर आप अपने ब्लॉक को Google Search में लाना चाहते हो G
ते हो तो उसके लिए आपको Google Search console पर काम करना होगा।
- आपको उसके लिए सर्वप्रथम गूगल पर गूगल सर्च कंसोल टाइप करना होगा।
- उसके बाद गूगल सर्च कंसोल पर क्लिक करना है।
Screenshot shot For Google Search console - उसके बाद Start Now पर क्लिक करें
आशा है जानकारी सुनकर आप संतुष्ट हुए होंगे और अगर कुछ कमी या कुछ शिकायत हो तो हमें कृपया कमेंट बॉक्स में शिकायत दे ताकि हम आपकी कोई मदद कर सके ।
सधन्यवाद
Tags
Tech Tips