What is Telegram? What you need to know about the messaging appelegram के इतने बड़े फायदे जानकर भूल जाओगे सभी मैसेंजर ऐप

टेलीग्राम ऐप, बिल्कुल व्हाट्सऐप की तरह ही काम करता है, पर इसमें व्हाट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं। और ये सभी यूजर डाटा को क्लाउड में स्टोर करता है।



टेलीग्राम एक instant messaging app है। ये व्हाट्सऐप की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें कई extra features भी दिए गए है, जो टेलीग्राम को व्हाट्सऐप से अलग बनाती है। 

टेलीग्राम ऐप बाकी दूसरे मैसेजिंग ऐप की तुलना में ज्यादा secure पाना जाता है। क्योंकि इसमें chat encryption के लिए 3 layer का उपयोग होता है, जबकि दूसरे ऐप में 2 layer ही होते है। 

इसमें सभी user data, telegram के cloud server में स्टोर होता है। इसलिए इसमें अलग आप किसी group या channel को join करते है, तो उसमे पहले के सभी message, images, videos भी आपको दिखते है। इसके अलावा दूसरे messaging appsमें ये फीचर मौजूद नहीं है। 

Telegram App कहाँ की है?

Telegram App को रूस के दो भाई (Nikolai Durov और Pavel Durov) ने मिलकर 2013 में बनाया है। लेकिन रूस के कुछ rules के कारण दोनों भाइयों को telegram की पूरी टीम के साथ रूस छोड़ना पड़ा।

Telegram App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? टेलीग्राम ऐप की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाला हैं।

आपको बता दें, कि आज से कुछ सालों पहले व्हाट्सऐप पर एक campaign चलाया गया था, जिसमे ये rumour फैलाया जा रहा था, कि "WhatsApp भारतीय ऐप नहीं है, और भारतीयों को telegram messenger का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ये पूरी तरह से Indian App है।"

जिसके बाद ये सवाल पूरे देश में पूछा जाने लगा कि Telegram किस देश की है? लोगो ने इस rumour वाली खबर को बिना सोचे समझे स्वीकार कर लिया। और उसके बाद भारत में ये ऐप काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो गई। 

लेकिन आपको बता दें, की टेलीग्राम ऐप भारत की नहीं है। इसे रूस के दो भाइयों ने मिलकर बनाया जरूर है, लेकिन telegram कंपनी जर्मनी में non profit company के रूप में रजिस्टर है, इसलिए ये officially एक German Company है।

Telegram की Security Features

टेलीग्राम की सिक्योरिटी फीचर्स बहुत ज्यादा high और best है। और ये अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए ही जाना जाता है। चलिए टेलीग्राम की कुछ सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानते है। 


1) Encryption Feature

इसका encryption feature दूसरे messengers की तुलना में ज्यादा secure है। क्योंकि दूसरे messaging apps में encryption के लिए केवल 2 layer ही होते है। जबकि टेलीग्राम में encryption के लिए 3 layer होते है। और यही इसे दूसरों के मुकाबले में ज्यादा secure बनाती है।


2) Secret Chat

इसमें यूजर्स को एक Secret Chat का option प्रदान किया गया है। यूजर जब चाहे तब अपने chats को destroy कर सकता है। या जब यूजर की conversation पूरी हो जाए, तो उसके बाद वो छत को destroy कर सकता है। या यूजर automatic delete option को enable करके, एक time set कर सकता है। जिसके बाद chat automatic delete है जाते है। 


3) Password

Telegram App में पासवर्ड सेट करके इसे lock करने की सुविधा दी गई है। यूजर इसमें पासवर्ड set कर सकता है। 


4) Protocol

Telegram अपने यूजर्स के डाटा को encrypt करने के लिए MTProto प्रोटोकॉल का उपयोग करती है। 


Telegram App के फायदे

टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है। जैसा कि आप जान गए होंगे कि ये एक सोशल मीडिया ऐप है। व्हाटसएप की तरह ये भी एक instant messaging app है। चलिए इसके फायदे पॉइंट्स में समझते है। 

Telegram App सभी popular smartphone platform जैसे Android, Windows और iOS के लिए उपलब्ध है। 

ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है। यानी यूजर्स टेलीग्राम ऐप को free में इस्तेमाल कर सकते है। 

कंपनी का कहना है, कि टेलीग्राम ऐप में कभी भी advertising show नहीं होगा। यानी इसमें ads नहीं आएंगे।

इसमें Unlimited Data Storage दी गई है। और ये, सभी डाटा cloud में स्टोर करता है। 

इसमें 1gb तक कि बड़ी साइज की files भी send और receive कर सकते है। 

इसमें हर प्रकार के files send या receive किया जा सकता है, जैसे - images, videos, documents, audio, apk, web links, etc.

इसमें secret chat feature उपलब्द है। जिसमे encryption technique का इस्तेमाल किया गया है। 

इसकी security बहुत ज्यादा high है। ये बाकी सभी messenger apps की तुलना में ज्यादा secure है।

इसमें channel create करने का फीचर उपलब्ध है, जिसमे अनलिमिटेड मेंबर्स ऐड किए जा सकते है।

टेलीग्राम ऐप में groups फीचर भी दिया गया है, जिसमे maximum number of members जोड़ने की सुविधा उपलबध है। 

ये ऐप बहुत ही ज्यादा stable और reliable messenger है।

Telegram App के नुकसान

टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करने के सिर्फ फायदे ही फायदे है, नुकसान लगभग ना के बराबर है। तो चलिए जानते है, टेलीग्राम ऐप के क्या नुकसान है।

इसमें multiple files को एक साथ download करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

टेलीग्राम के यूजर्स तो बहुत ज्यादा है, लेकिन फिर भी इनकी User Data Base दूसरे Competitors के मुकाबले कम है। 

Telegram App Download कैसे करे?

अगर आप टेलीग्राम ऐप इस्तेमाल करना चाहते है, तो पहले आपको इसका ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि telegram messenger app किन किन platforms के लिए उपलब्ध है। 

क्या आप जिस प्लेटफॉर्म का डिवाइस यूज कर रहे है, उसके लिए ये ऐप उपलब्ध है या नहीं? तो मैं आपको बता दूं, कि टेलीग्राम ऐप Android, Windows, iOS और Desktop के लिए उपलब्ध है। 


Related searches :

telegram download
telegram web
telegram for pc
telegram login
telegram app
telegram apk
telegram link
telegram sign up

Releted Questions :

Is Telegram safer than WhatsApp?
Is Telegram an Indian app?
What is difference Telegram and WhatsApp?
What is Telegram used for?



Post a Comment

Previous Post Next Post