Which is better laptop Computer or Desktop computer?

 Computer Vs Laptop क्या है बेहतर?


  अगर आप को भी लेना हैं एक कंप्यूटर या कोई एक लैपटॉप और नहीं समझ पा रहे कि क्या laptop लेना चाहिए या computer।

 क्या लैपटॉप सही रहेगा या कंप्यूटर अगर कंप्यूटर सही रहेगा तो क्यों?

अरे नहीं नहीं लैपटॉप ही सही रहेगा?

What's the difference between laptop and computer?
laptop or desktop: which is best for students
laptop vs computer for gaming
laptop vs desktop advantages and disadvantages
laptop vs computer in hindi
should i replace my desktop with a laptop?
why desktop is better than laptop
laptop vs desktop price
Is there a difference between a desktop PC and Laptop 
Which is more electricity consuming, a laptop or desktop Computer.
Which is faster laptop Computer or desktop Computer.

क्या ऐसे ही सवाल आपके मन में भी आते हैं ?

 तो इस article के बाद आप बड़ी आसानी से तय कर आओगे कि मुझे क्या लेना चाहिए लैपटॉप या कंप्यूटर?

  

एक कंप्यूटर या लैपटॉप लेते समय आपको यह तय करना है कि आपकी जरूरत क्या है क्योंकि यह आपकी जरूरत के ऊपर निर्भर करता है।

जैसे कि यदि आप ट्रैवल करते हो तो आपके लिए कंप्यूटर को ले जाना मुश्किल है। ऐसी स्थिति में लैपटॉप ही आपके लिए बढ़िया चुनाव होगा ।


       ऐसे ही कंप्यूटर और लैपटॉप में अंतर निम्न हैं -


Deference Between Laptop Computer and Desktop Computer 



1.कीमत(price): 

लैपटॉप और कंप्यूटर में सबसे बड़ा अंतर है तो वह है कीमत का। लैपटॉप और कंप्यूटर मैं लैपटॉप की कीमत कंप्यूटर से कुछ ज्यादा होती है।



जैसे कि अगर आप 30 तक के बजट में एक लैपटॉप लेते हो तो समान स्पैक्स spec और फीचर आपको कंप्यूटर में 20 हजार के आसपास मिल जाते हैं।


2. पोर्टेबिलिटी (portebility):

इसका मतलब यह है कि लैपटॉप को कहीं भी ले जा सकते हो वह भी बिना किसी परेशानी के यह आपके बैग में रख कर आराम से चला जाएगा लेकिन एक कंप्यूटर को आप एक जगह स्थाई (जैसे कि घर पर ऑफिस) पर ही रख सकते हो यह एक बहुत बड़ा एडवांटेज है यदि आप ज्यादा ट्रैवल करते हो तो आपको लैपटॉप भी लेना चाहिए ।





3. स्क्रीन साइज (screen size): 

अगर आप एक मोटी रकम देकर लेपटॉप लेते हो तो जब आपको स्क्रीन साइज बढ़ाने होती है या स्क्रीन साइज की दिक्कत आती है जैसे कि गेम और एडिटिंग करते टाइम तो आप लैपटॉप में ऐसा नहीं कर सकते लेकिन कंप्यूटर में आप यह मॉनिटर को change बदलकर स्क्रीन साइज बढ़ा सकते हैं।





4. परफॉर्मेंस:

कंप्यूटर में लैपटॉप के मुकाबले ज्यादा परफॉर्मेंस होती है। क्योंकि कंप्यूटर के भीतर जगह space ज्यादा होता है जिस कारण हीटिंग heating की समस्या कम होती है परन्त कंप्यूटर लैपटॉप में कम जगह में ज्यादा कंपनी सेट करने की वजह से उसकी फिटग पावर बढ़ जाती है इस कारण से ओतप्रोत लिंक होकर उसकी परफॉर्मेंस कंप्यूटर देखने नहीं हो पाती… 




5. अपग्रेडिंग(upgrading): 

इसका मतलब ये है की ये अब आप बस कंप्यूटर में ही कर सकते है ऐसा आप अपने लैपटॉप में नहीं कर सकते हैं।


अपग्रेडिंग का मतलब है पार्ट्स में बदलाव करके सिस्टम को सुधारना या उसे परफॉर्मेंसिंग बनाना।





अर्थात यदि जैसे कि अगर आपका computer कभी हैंग या लेग करने लग जाए या उसकी performance में कमी आ जाए तो हम उसके पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड या processer को बदला कर ठीक कर सकते हैं पर ऐसा हम लैपटॉप में नहीं सकते हैं ।


Conclusion निष्कर्ष: 

तो अब आप computer vs laptop के cons और pros. जानकर समझ ही गए होंगे कि आपके लिए क्या best रहेगा ।

इस तरह के और भी tech releted problems हो तो आप हमे इस article के नीचे comment box में comment कर सकते हैं।

TOP Quarries :

laptop or desktop: which is best for students

laptop vs computer for gaming

laptop vs desktop 2022

laptop vs desktop advantages and disadvantages

laptop vs computer in hindi

should i replace my desktop with a laptop?

why desktop is better than laptop

laptop vs desktop price

Is there a difference between a desktop PC and Laptop 

Which is more electricity consuming, a laptop or desktop Computer.

Which is faster laptop Computer or desktop Computer.

      





  


Post a Comment

Previous Post Next Post