सफल Youtuber कैसे बनें? 5 Tips जिसने होगा यूट्यूब चैनल Grow ?

आप अक्सर यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखते होंगे तथा आपने कभी ना कभी ऐसे सोचा होगा कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? तो उसके लिए आपको यूट्यूब ऑप्शन किसी ने किसी ने या तो सजेस्ट किया होगा या आपने कहीं से सुना होगा कि यूट्यूब से अच्छी earning कर सकते हैं तो इसका उत्तर है ' हां'

बिल्कुल आप यूट्यूब से अच्छी खासी Earning से लेकर लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं। 



यह Article आपको एक सफल Youtuber बनाने में बहुत मदद करेगा तथा यदि कोई यूटबर हैं तो उन्हें ये टिप्स जरूर अपनानें चाहिए।

पर कैसे करते हैं यूट्यूब पर काम इसके बारे में कुछ तथ्य और जानकारियां जरूर आपको होनी चाहिए।

जैसा कि आपने जाना की यूट्यूब ऐप मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग प्रॉब्लम्स पर वीडियो डालने से लेकर इंटरटेनमेंट तथा अनेक मनोरंजक कार्यक्रम अपलोड करते हैं और जिनको अच्छी खासी ऑडियंस देखती है।शायद कहीं ना कहीं अब तक यूट्यूब पर आपको भी कोई ना कोई जानकारी मिली होगी या कोई ना कोई मदद जरूर मिली होगी और आपने कभी ना कभी तो किसी ना किसी प्रॉब्लम का सलूशन यूट्यूब पर जरूर खोजा होगा।

उसी प्रकार यदि आप में भी कुछ ना कुछ टैलेंट है तो आप अपने स्मार्टफोन से उसे लोगों को दिखा सकते हो और अपने लिए अच्छी ऑडियंस इकट्ठा कर सकते हो।

क्योंकि यह ऑडियंस इकट्ठा करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इस पर आप अगर अच्छे सिंगर हो,अच्छे टेकी हो या कोई भी कार्य जो आपको आता हूं जैसे कि खाना बनाना , कोई भी मैकनिकल कार्य , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स problem-solution आदि चीजों पर आप इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करके उनसे एक अच्छी earning कर सकते हो।

तो अब सवाल यह उठता है कि-

1.यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें?


  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम एक यूट्यूब चैनल की जरूरत होगी।

2.यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं?

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक गूगल का मेल आईडी होना जरूरी होता है उस ईमेल आईडी के तो आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आइए जाने कैसे करें यह कार्य:
  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम यूट्यूब ऐप को ओपन करना है यदि कंप्यूटर है तो ब्राउज़र पर youtube.com लिखें।
  • अब आपको कॉर्नर पर एक व्यक्ति जैसा निशान मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Add Account/Sign in पर क्लिक करना है।
  • अब ई-मेल से लॉगिन करें।
  • यूट्यूब चैनल का नाम अपने व्यवसाय के अनुसार चुने।(i.e.- Tech exposes)
  • अब अपनी कार्य श्रेणी के बारे में लिखें
  • उत्पाद या ब्रांड
  • कंपनी संस्थान या संगठन
  • कला, मनोरंजन या खेल, अन्य।
  • श्रेणी के अनुसार प्रोफाइल व cover पिक्चर सेट करें।
  • अब चैनल के डिस्क्रिप्शन में अपनी श्रेणी के बारे में लिखिए कि आप इसमें क्या चीज दिखाना चाहते हो तो था इस चैनल का परपज क्या है?
  • अब आप अपनी श्रेणी के अच्छे से वीडियो बनाना है जो इन लोगों को समझ में नहीं आसान हो तथा हमने वीडियो से बेहतर भी हो। इसके लिए आप अपनी सुनने के बड़े यट्यूब की वीडियोस को देख सकते हो तथा उनसे कुछ सीख सकते हो।

कैसे बनाएं एक परफेक्ट वीडियो?

यूट्यूब पर वैसे तो बहुत सारे परफेक्ट वीडियो हैं और इसी भीड़ में आपको भी अपने टैलेंट को दिखाने के लिए उससे अच्छी और सरल वीडियो बनानी होगी। जिससे कि यूट्यूब पर आपके अच्छे subscriber बन पाए। 

वीडियो बनाने के लिए टिप्स एंड ट्रिक्स:

यूट्यूब के वीडियो बनाने के लिए आपके पास उस चीज के वीडियो Footage चाहिए जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते हैं - 

जैसे कि आप किसी मोबाइल की अनबॉक्सिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मोबाइल की अनबॉक्सिंग फुटेज होने चाहिए। 

यदि आप कोई खाना रेसिपी शेयर करना चाहते हो तो उसके लिए आपको एसीपी को कैसे बनाया जाता है क्या-क्या ingredient काम आते हैं तथा सभी चीजों का बारीकी से कथा अच्छे क्वालिटी में footage लेना होता है।

आपको अच्छे से एडिटिंग सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट कर लेना हैं

 जैसे :

PC के लिए Adobe Premiere Rush ,

मोबाइल के लिए kinemaster तथा Power Director जैसे बहुत सारे ऐप मिल जाते हैं।

अब आपको वॉइस ओवर को Adjust व Edit करना :

वॉइस में आपको अच्छी वॉइस record करनी होगी अर्थात् वॉइस में शोर नहीं होना चाहिए। जो भी आप बोलना चाहते हैं वह सब्सक्राइबर को आसानी से सुनाई देना चाहिए ताकि वह समझ पाए।

Layer और Text-Effects को use करके video को intresting बनाएं ताकि View वीडियो को छोड़कर ना भागे।

इस तरह आप एक अच्छा Video बना सकते हों।

जिस तरह से आपने एक अच्छा वीडियो बनाया है , उसी प्रकार आपको एक अच्छा YouTube Thumbnail भी बनाना होगा क्योंकि जिसकी  वजह से आप के वीडियो पर व्यूज आएंगे वह Thumbnail ही होगा अगर वीडियो अच्छा भी होगा तब भी एक Attractive Thumbnail  का ना होना आपके video को viral करने में मुसीबत पैदा कर सकता हैं क्योंकि कोई भी बंदा वीडियो पर Tap करेगा तो उसका कारण Thumbnail ही होता हैं यानी कि एक अच्छा Attractive Thumbnail आपके वीडियो को वायरल कर सकता हैं।

अपलोड करना:

वीडियो अपलोड करते अपने वीडियो के लिए अच्छा और छोटा Title लिखे। 

Description में वीडियो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें अगर कोई भी product का review दे रहे हो तो उसका लिंक दे सकते हों।

इसके अलावा Video से Related Keyword Use करें।

जैसे कि जैसे किसी स्मार्टफोन के बारे में बताना चाहे तो उस स्मार्टफोन का model name तथा उसके specs के बारे में लिखे।

 जो चीज स्मार्टफोन में best हो उन्हें हाईलाइट करें।

वीडियो Related Tags Use करें। 

इस प्रकार आप अपने वीडियो को youtube पर अपलोड करके अपना काम शुरू कर सकते हों।

इस प्रकार से आप एक सफल यूट्यूब पर बन सकते हैं।


कुछ विशेष बातें/गलतियां जो आपको यूट्यूबर बनने में रुकावट ला सकती हैं 

  • सर्वप्रथम तो आपको यूट्यूब से कोई भी वीडियो या ऑडियो अपने वीडियो में यूज़ नहीं करना है। क्योंकि यूट्यूब की गाइडलाइन के अनुसार इसमें कॉपीराइट आ सकता है। और आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। हाँ! यदि आपको अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक use करना है तो आप कॉपीराइट फ्री सोंग्स use करते है जो कि आपको यूट्यूब लाइब्रेरी से आराम से मिल जाते हैं जिन्हे आप अपने वीडियो में यूज कर सकते हो।
  • शुरुआती दिनों में आपके पास कोई भी सब्सक्राइब नहीं होता है इसलिए वीडियो को बहुत छोटा बनाए और 3 से 4 मिनट के वीडियो से अपने वीडियो बनाने की शुरुआत करें तत्पश्चात जब आपके पास अच्छे सबस्क्री पर हो जाए तब आपको लोग जानने लग जाएंगे तब आप एक लेंथी वीडियो बना सकते हो।
  • शुरुआती दिनों में वीडियो की क्वालिटी पर तो ध्यान दें पर quantity पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि ऐसा करने से यूट्यूब को आपके चैनल के बारे में  पता चलेगा ।
  • यदि वीडियो में कोई कमेंट आए तो उनका अच्छे तरीके से जवाब दे अर्थात अच्छा फीडबैक दें।
इस प्रकार से आप अपनी मेहनत और लगातार धैर्य से काम करके एक सफल youtuber बन सकते हों।

आशा हैं आपको ये Article एक सफल Youtuber बनने में मदद करेगा ।
यदि youtube तथा कोई भी tech रिलेटेड जानकारी के लिए कमेंट करके बताएं।






Post a Comment

Previous Post Next Post