Vivo के Sub Brand iQOO एक New Series 'iQOO Neo'
उसी का यह स्मार्टफोन 'iQOO Neo 6 5G' 31 May 2022 को लॉन्च होने जा रहा हैं।
स्मार्टफोन ने आपको 6.62inch का E4 Amoled Display मिल रहा हैं।
इसी में सिक्योरिटी के लिए आपको in display fingerprint मिल जाता है
इस Smartphone के indian Varient की बात करे तो इसमे आपको Snapdragon 870 Soc प्रोसेसर मिलेगा जो कि एक 5G प्रोसेसर है।
इस प्रोसेसर की क्षमता की बात की जाए तो यह प्रोसेसर BGMI गेम को HDR ग्राफिक्स पर Extreme पर Run कराता है। तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह जो प्रोसेसर है एक Flagship killer experience वाला प्रोसेसर है। उसी के साथ इस स्मार्टफोन में गेमिंग के लिए 4D vibration और VC cooling जैसे फीचर मिल जाते हैं जो कि इस फोन को और भी innovative बनाते हैं।
स्मार्टफोन के चाइनीस वेरिएंट में Snapdragon 8 Gen 1प्रोसेसर मिलता हैं।
इस स्मार्ट फोन में आपको Back में Triple कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसके अंदर आपको प्राइमरी कैमरा 64 MP का वॉइस सेटअप के साथ तथा सेकेंडरी कैमरा 12 MP का ultra-wide एवं 2 MP का कैमरा मिलता है ,इस कैमरे से आप 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।
वही फ्रेंड में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। जिस से 1080P 30 Fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो।
यह जो स्मार्टफोन है 4700 mAh की battery साथ आता है और चार्जिंग के लिए इसमें आपको 80W का super fast charger मिल जाता है।
इस स्मार्टफोन के Base वैरीअट 8GB/128GB की Price ₹29000/- तक हो सकती है।
अभी तक यह स्मार्टफोन दो color variant के साथ लॉन्च हो रहा है-
इंटरस्टैलर कलर और डार्क नोवा ।