व्हाट्सएप का नया फीचर, अब कोई नहीं देख पाएगा कि आप ऑनलाइन हो।

अब आप अपने व्हाट्सएप पर एक ऐसी सेटिंग कर पाओगे,जिसके जरिए आप अपने रिश्तेदारों और bf या gf को बिना online आएं whatsapp इस्तेमाल कर पाओगे। यानि अपने किसी भी सदस्यों को अपने ऑनलाइन होने का पता नहीं लगा लगेगा यदि आप online भी हो तो भी।


वैसे तो Whatsapp टीम ने अब कुछ सालों से बहुत ही अच्छे प्राइवेसी की फीचर दिए हैं जिनमें उन्होंने बहुत सारे फीचर्स इंक्लूड के हैं like. Dp Hide करना , Last Seen छिपाना करना, About hide करना, status Hide करना आदि बहुत सारे feature add किए हैं।
 उसी के अनुसार अब तक का सबसे अच्छा और लाजवाब टीचर व्हाट्सएप में आ गया है जिससे अब आपको कोई नहीं देख पाएगा कि आप ऑनलाइन हो या नहीं, यदि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल भी कर रहे होंगे तो भी। 

यानि अब आपको किसी भी Moded whatsapp  Apk  को यूज नहीं करना होगा। जैसे कि GB whatsapp, Froud whatsapp,whatsapp Plus वगैरा।

 यह पिक्चर बहुत ही जल्द whatsapp टीम के द्वारा अपने व्हाट्सएप के नए अपडेट में आपको मिलने वाला है। तब तक के लिए आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट करते रहिए और चेक करते रहिए क्योंकि स्पीच ऑफ पर व्हाट्सएप टीम अभी कार्यरत है और जल्द ही यह भी चाचा को अपने स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा।

अब, ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप आखिरकार इस पर काम कर रहा है, और भविष्य में ऐप में एक बदलाव पेश कर सकता है, जिससे आप 'ऑनलाइन' स्टेटस इंडिकेटर को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं, जिससे आप अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को बिना बताए ऐप को जब चाहें खोल सकते हैं।
Wabetainfo के हिसाब से पता चलता है कि इस फीचर्स पर व्हाट्सएप टीम कार्यरत है और जल्द ही इस पिक्चर को इंक्लूड कर देगी तथा इसे किस प्रकार इनेबल कर सकते हैं , इसके कुछ स्क्रीनशॉट मिले हैं।
इस features की अधिक जानकारी के लिए आप wabetainfo पर जा सकते  हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post